ब्राइट फ्यूचर एकेडमी भोङकी में
झुंझुनू ,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आज स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पाॅवेल व लेडी बेडेन पावल के जन्म दिवस एंव चिन्तन दिवस ( थिकिगं डे) ब्राइट फ्यूचर एकेडमी भोङकी में मनाया गया। लार्ड बेडेन पाॅवेल एंव लेडी बेडेन पाॅवेल के चित्रों पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्ज्लवित कर कार्यक्रम समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुभिता गिल सी.ओ. गाइड द्वारा विधालय के राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र एंव स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। चतुर्थ चरण कब,हींरक पंख बुलबुल एंव मण्डल स्तरीय कब बुलबुल संगरीया हनुमानगढ में भाग लेने वाले कब बुलबुल को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये । स्काउट गाइड एंव कब बुलबुल को शुभकानाऐं दी एंव कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग के माध्यम से बालक-बालिकाओं का सर्वागिण विकास होता है। छात्र-छात्राओं को स्काउटिंग से जुडना चाहिये। स्काउटिंग समाज सेवा का पर्याय है जिसमें अस्पताल, वृद्वजन सेवा, नशा उन्मूलन, सडक सुरक्षा, स्वच्छता , जल स्वावलम्बन, पक्षियों के लिए चुग्गापात्र, परिण्डा अभियान , ग्रीष्मकालीन जल सेवा, एंव सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में विशेष योगदान देते है।
इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव भंवरसिंह शेखावत ने स्काउटिंग द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्काउट के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आगे बढने का व देश सेवा करने का मौका मिलता है। विधालय के कब बुलबुल स्काउट गाइड ने सिगंल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की शपथ ली। स्काउट गाइड कब बुलबुल द्वारा पौधारोपण किया गया। ब्राइट फ्यूचर एकेडमी संस्था के निदेशक नाहर सिंह गिल एंव प्रबन्धक अनिता गिल ने सभी का आभार प्रकट किया।