चुरूताजा खबर

राष्ट्रीय जम्बूरी में चूरू के स्काउट्स व गाइड्स कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

पाली के रोहट में चल रही 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में

चूरू, पाली के रोहट में चल रही 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में देश-विदेश से भाग ले रहे सैंतीस हजार संभागियों के बीच चूरू के स्काउट्स व गाइड्स अपने शानदार प्रदर्शन से चूरू की चमक बिखेर रहे हैं। प्रभारी सहायक जिला आयुक्त कुलदीप व्यास ने बताया कि चूरू के सीडीईओ संतोषकुमार महर्षि व सर्कल ऑर्गेनाइजर महिपालसिंह तंवर के नेतृत्व में चूरू के 296 सदस्यीय दल द्वारा प्रत्येक गतिविधि में पूर्ण सक्रियता से सहभागिता की जा रही है। प्रथम दिवस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा जम्बूरी का उद्घाटन किया गया। भव्य उद्घाटन समारोह में प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में जहां चूरू की गाइड्स ने मनभावन नृत्य से सभी का दिल जीता, वहीं राजस्थान नाइट में भी कालबेलिया नृत्य सहित मनमोहक प्रस्तुतियां दी। राष्ट्रपति ने जम्बूरी को मिनी यंग इंडिया का प्रतिबिम्ब बताया। उन्होंने कहा कि मानवता का यह मंच हमें बहुत कुछ सिखाता है।

उद्घाटन समारोह को राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य आदि ने सम्बोधित किया। उद्घाटन अवसर पर वायुसेना के नौ फाइटर जेट द्वारा आसमान में किये गये सूर्यकिरण शो ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।श्रीलंका, कीनिया, मालदीव, घाना, सऊदी अरब, बांग्लादेश, नेपाल, मलेशिया आदि देशों के 400 स्काउट व गाइड भी इस जम्बूरी में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।चूरू से डाइट के प्रधानाचार्य गोविंदसिंह राठौड़, सीबीईओ डॉ सुमन जाखड, प्रधानाचार्या सरोज पूनिया आदि जम्बूरी में उपस्थित रहकर संभागियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।

द्वितीय दिवस प्रारम्भ हुई बैलेंसिंग बीम, हैंगिंग टायर, रशियन वाल क्लाइम्बिंग, वर्टीकल रोप लैडर, बार्बेड वायर क्रॉसिंग, मंकी क्रॉलिंग, लैडर क्रॉसिंग ब्रिज, बैलेंसिंग ऑन बोर्ड जैसी साहसिक गतिविधियों में स्काउट्स ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।

Related Articles

Back to top button