सुलखनिया छोटा की बुजुर्ग महिला भानी के लिए वरदान बना अभियान,
बिना दस्तावेजों के ही शिविर स्थल पहुंची भानीदेवी,
एसडीएम रणजीत कुमार की संवेदनशीलता से मौके पर ही स्वीकृत हुई भानीदेवी की पेंशन, भानीदेवी ने जताई शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] प्रशासन गांवाें के संग अभियान अंतर्गत बुधवार को राजगढ़ ब्लॉक के सुलखनिया छोटा में लगा शिविर 79 वर्षीय बुजुर्ग महिला भानीदेवी के लिए सौगात बनकर आया। बिना किसी दस्तावेज के शिविर में आई महिला की पेंशन एसडीएम रणजीत कुमार की संवेदनशीलता के चलते मौके पर ही जारी हो गई। प्रकरण के मुताबिक, बुधवार को राजगढ़ उपखण्ड के ग्राम सुलखनिया छोटा में आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गाँवों के संग अभियान शिविर में भानी देवी नामक एक वृद्ध महिला बिना किसी दस्तावेज के पहुंची और सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने की गुहार लगाई। शिविर प्रभारी एसडीएम रणजीत कुमार ने जब उनसे दस्तावेज मांगे तो पाया कि भानी देवी के पास आधार कार्ड व जनाधार कार्ड में से कोई भी दस्तावेज नहीं था। भानी देवी ने एसडीएम को बताया कि दोनों दस्तावेज गुम हो गये हैं। तब उपखण्ड अधिकारी रणजीत कुमार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए स्वयं के राजकीय वाहन से महिला को चांदगोठी स्थित नजदीकी आधार पंजीयन सेन्टर भिजवाकर महिला के आधार कार्ड व जनाधार कार्ड पुनः निकलवाकर मंगवाए। इसके पश्चात भानी देवी का मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। इस कार्य में नायब तहसीलदार हमीरवास रविशंकर, सुनील कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के विकास आदि ने सहयोग प्रदान किया। जब सारी कार्यवाही के बाद एसडीएम रणजीत कुमार ने भानी देवी को पेंशन पीपीओ जारी किया तो वह बेहद प्रसन्न नजर आईं। जब उन्हें बताया गया कि उन्हें पेंशन के रूप में प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलेंगे तो उन्होंने एसडीएम रणजीत कुमार को आशीर्वाद देते हुए राज्य सरकार की सराहना की और कहा कि इस तरह के शिविरों में गरीबों का काम हो रहा है, यह अच्छी बात है।