व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश
चूरू,जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार एसडीएम सत्यनारायण सुथार ने शुक्रवार को पुरानी ईदगाह क्षेत्र ,गायत्री मंदिर के आसपास, चूरू चौपाटी पंप स्टेशन का सघन दौरा किया तथा पानी भरने वाले स्थानों पर व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।इस दौरान प्रशासन के साथ स्थानीय मौहल्ला वासियों से राय लेकर व्यवस्था की गई ताकि ईद की नमाज पढ़ने वाले लोगों को गंदगी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बताया कि ईद के बाद दूसरे चरण में चैंबरों की सफाई और नालों से कचरा निकाला जाएगा।
इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक रियाजत खान ने गंदे पानी की निकासी की समस्या से निजात के लिए राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में समस्या से निजात मिल जाएगी। हसन रियाज चिश्ती, जमील चौहान, विकास मील, हेमन्त सिहाग, आसिफ खान, विनोद खटीक, बबलू तंवर, नियाज खान, सोयल खान, शकील दुर्रानी, इस्माइल, सुरेश प्रजापत, शमशाद, इदरीस छींपा आदि इस दौरान मौजूद रहे।