विधानसभा आम चुनाव संबंधी विभिन्न बिंदुओ पर की चर्चा, विज्ञापन प्रचार-प्रसार के लिए स्थानों की ली सूची
चूरू, जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम रमेश कुमार ने बुधवार को सुजानगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर आवश्यक जानकारी दी। बैठक के दौरान रिटर्निंग अधिकारी रमेश कुमार ने विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर विधानसभा क्षेत्र सुजानगढ़ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विज्ञापन प्रदर्शन के स्थानों के चिन्हीकरण, आदर्श आचार संहिता, नाम निर्देशन तथा विज्ञापन अधिप्रमाणन एवं पेड न्यूज संबंधी जानकारी दी।
इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार व विज्ञापन लगाने हेतु स्थान चिन्हीकरण कर सूची ली गई। इस दौरान डॉ सरदार सिंह रैवाड़, राजनैतिक दलों से भागीरथ करवा, प्रदीप तोदी, बजरंग लाल सैन, सुधीर सामरिया, रामावतार शर्मा, बाबूलाल, कुलदीप, सीताराम नायक, तहसीलदार कुलदीप भाटी, सुजानगढ़ नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार शर्मा, सामान्य प्रकोष्ठ से पुरूषोत्तम चौहान और आय-व्यय प्रकोष्ठ से सीताराम शर्मा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों से अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।