ताजा खबरराजनीतिसीकर

जनआक्रोश रथयात्रा के द्वितीय चरण की शुरुआत 10 दिसंबर से

दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] भारतीय जनता पार्टी दांतारामगढ़ द्वारा राजस्थान कांग्रेस सरकार के कुशासन, जंगलराज, महिला व दलित अत्याचार, किसान कर्ज माफी वादाखिलाफी, बढ़ते अपराध एवं दांतारामगढ़ में स्थानीय टूटी सड़़कों, बिजली, पानी की समस्याओं के विरोध में दांतारामगढ़ विधानसभा में जनआक्रोश रथयात्रा के द्वितीय चरण की शुरुआत 10 दिसंबर से दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की त्रिलोकपुरा पंचायत से करेगी। सुबह 10 बजे त्रिलोकपुरा में जन चौपाल फिर सुजावास, रैवासा, नीमेडा, जीणमाता, रलावता, मोहनपुरा, उदयपुरा, रूपगढ़, खातीवास, गोड़ियावास, सुलियावास, मुंडियावास फिर सायंकाल में दांता में विशाल आम सभा कबूतर निवास चौक में होगी। इस रथ यात्रा के प्रचार प्रमुख सुभाष भारतीय ने बताया कि यात्रा समिति के सदस्यों के अलावा यात्रा प्रभारी जिले व प्रदेश से वक्ता रहेंगे। इस रथ यात्रा के निमित्त मंडल अध्यक्ष, समस्त मोर्चा, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों, सरपंच, पूर्व सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत स्तर पर संयोजक प्रभारी नियुक्ति किये गए हैं। बूथ पन्ना प्रमुखों, मंडलवार जिले के पदाधिकारियों को प्रभारी नियुक्ति किया गया हैं। इस रथ यात्रा में जगह-जगह ग्रामीणजनों द्वारा यात्रा का स्वागत किया जायेगा। इसमें नुक्कड़ सभा, किसान चौपाल, आमसभा, युवा व महिला चौपाल के कार्यक्रम होंगे। राज्य सरकार एवं कांग्रेस के खिलाफ उग्र जनजागरण व प्रचार किया जायेगा। ग्राम ढ़ाणी स्तर पर रात्रि विश्राम दांता में फिर 11 दिसम्बर को यात्रा की शुरूआत 10 बजे रामगढ़ से आमसभा से होगी व तय रूट के अनुसार अनवरत यात्रा जारी रहेगी। यात्रा का समापन खाचरियावास में पूर्व उप राष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत के स्मारक स्थल पर होगा।

Related Articles

Back to top button