झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस कैरियर इंस्टिट्यूट द्वारा पीसीआई ओलंपियार्ड परीक्षा के दूसरे फेज का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर व पीसीआई हैड अनूप सिंह ने बताया कि दूसरे फेज में जिले के 14 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उक्त परीक्षा में लगभग 1574 बच्चों ने भाग लिया। याद रहे इस परीक्षा के माध्यम से संस्थान ने 1 करोड़ तक की स्कॉलरशिप देना तय किया है। परीक्षा का परिणाम मंगलवार 28 जनवरी को WWW.PCICAREER.COM पर जारी किया जाएगा। इसके बाद एक मेडल सेरेमनी का आयोजन भी किया जाएगा। इसी के साथ इंस्टिट्यूट ने कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों के लिए सोमवार से ब्रिज कोर्स आरंभ किया है जो पूर्णतः निःशुल्क है। इसके माध्यम से बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चे अपने प्राप्तांको में वृद्धि कर सकते हैं। इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।