सीकर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर धर्मराज मीणा द्वारा गुरूवार को जिला कारागृह सीकर का साप्ताहिक एवं कस्तूरबा सेवा संस्थान बाल गृह सीकर का मासिक निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा जिला कारागृह में बंदियो को विधिक जानकारी प्रदान की। जेल मैनुअल के अनुसार बंदियों को मिलने वाले भोजन, चिकित्सा आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान कारागृह के रसोई घर, बैरकों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान 239 बंदी कारागृह में उपस्थित पाये गये जिनसे सचिव ने रूबरू होकर कारागृह में दी जाने वाली सुविधा एवं कमियों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि कस्तूरबा सेवा संस्थान बालगृह में निरीक्षण के दौरान 36 बच्चें उपस्थित पाये गये। सचिव द्वारा बालगृह में बालकों को मिलने वाली समुचित सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा बाल गृह में संधारित किये जा रहे रजिस्ट्ररांे का निरीक्षण किया गया। बालगृह में निर्वासित बच्चों से रूबरू होकर सचिव द्वारा उनके स्वास्थ्य एवं भोजन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गयी एवं पाई गई कमियों को दूर करने के संबंध में अधीक्षक, बालगृह को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।