चुरूताजा खबर

58 बंदियों की सुरक्षा मात्र छह कार्मिकों के भरोसे

जेलर सहित जेल के आठ कार्मिक जिला अस्पताल में

जेल प्रशासन ने लिखा एसपी व प्रशासन को पत्र

ड्यूटी पर तैनात छह कर्मचारी भी है नाजुक हालत में

21 जून से जेल के सभी कर्मचारी है अनसन पर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जेल में तैनात 14 कर्मचारियों में से आठ अस्पताल में भर्ती है, वहीं ड्यूटी पर तैनात छह कर्मचारियों की हालत भी नाजुक बनी हुई है। मंगलवार की दोपहर जिला अस्पताल में भर्ती दो महिला प्रहरियों को दो दिन के उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, वहीं एक महिला प्रहरी का चूरू अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले के अनुसार वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर प्रदेश की सभी जेलों में तैनात प्रहरी 21 जून से आंदोलनरत है तथा अपनी मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं। अनशन के दौरान जेलर रमेश कुमार सहित भगवती, संजय शर्मा, नत्थूसिंह, रमा, हंसा, नरेंद्र व सांवरमल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर भगवती की हालत गंभीर होने पर उसे चूरू रैफर किया है, वहीं नरेंद्र व सांवरमल मीणा को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा रमा व हंसा को दो दिन के उपचार के बाद आज छुट्टी दे दी गई है। जेल स्टाफ की अनशन के दौरान तबीयत बिगड़ने पर जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी असर पड़ने लगा है। वर्तमान में जेल में 58 बंदी है, जिनकी सुरक्षा में मात्र छह प्रहरी ही लगे हुए हैं। ड्यूटी पर तैनात इन छह प्रहरियों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। जेल प्रशासन ने इस संबंध में एसपी चूरू व रतनगढ़ प्रशासन को पत्र लिखकर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता जेल में लगाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button