सीकर, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव एवं जिला रसद अधिकारी, सीकर के निर्देशानुसार व्यावसायिक दुरूपयोग एवं अनाधिकृत कार्यों में उपयोग करने की रोकथाम के लिए गठित प्रवर्तन स्टाफ की टीम द्वारा आकस्मिक जांच की गई जिसमें प्रवर्तन स्टाफ की टीम द्वारा पिपराली रोड स्थित विभिन्न हॉस्टल एवं सीएससी केन्द्रो से कुल 13 घरेलू गैस सिलेण्डरो को भोजन एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाने के लिये अनाधिकृत एवं असुरक्षित तरीके से प्रयोग में लिये जाने व द्रवित पेट्रोलियम गैस आपूर्ति संबंधी उपबंधो का स्पष्ट उल्लंघन किए जाने पर मौके पर ही 13 घरेलू सिलेण्डरो को जब्त करने की कार्यवाही की गई। जिला रसद अधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही पूरे जिले में की जावेगी । इस दौरान टीम में प्रवर्तन निरीक्षक अंशु तिवाडी, सुनील घायल एवं सुनीता वर्मा शामिल रहें।