झुंझुनूताजा खबर

शेखावाटी हस्तशिल्प मेले का हुआ आगाज

ग्रामीण हाट आबूसर में

झुंझुनू, शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 2020 का आगाज आज शुक्रवार को ग्रामीण हाट आबूसर में समारोहपूर्वक हुआ। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि यह मेला 24 साल से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं उद्योग केन्द्र बधाई के पात्र है। यह जिला हर क्षेत्र में अपना अलग मुकाम रखता है। उद्योग, सेना, सर्विस, भामाशाह किसी भी क्षेत्र की बात हो जिले का नाम जरूर लिया जाता है। इसी प्रकार पारम्परिक खेल जो वर्तमान में लुप्त होते जा रहे है इस मेले के माध्यम से उनको आमजन तक पहुंचाना अनुकरणीय कार्य है। दस्तकार, हस्तशिल्पकारों के लिए यह मेला एक बडा प्लेटफार्म साबित होगा ऎसी आशा है। उन्होंने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियान के बारे में बताया तथा वर्ष 2019 में दुर्घटनाओं में आई कमी के लिऎ जिलेवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की पालना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मेले में बाहर से भी उत्पाद बेचने वाले आए है, जिससे यहां की संस्कृति अन्य राज्यों में प्रचलित होगी। समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि यह मेला जिलेवासियो के लिए एक उचित माध्यम बनता जा रहा है एक ही जगह विभिन्न उत्पादों, मनोरंजन के साधन मिलना काफी फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि यहां अन्य राज्यों से भी लोग अपने अपने उत्पादों की बिक्री के लिए आऎ हुए है। उन्होंने कहा कि यहा पर एक सुझाव पेटिका रखी जानी चाहिए, ताकि लोग अपने अच्छे-बूरे अनुभव प्रशासन से शेयर कर सकें और उनमें आगामी मेले के दौरान सुधार किया जा सकें। उन्होंने कहा कि एक दिन यह मेला राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरायेगा। समारोह को विदेशी सैलानी यू.के. निवासी इतिहास के शिक्षक सेम ने भी सम्बोधित कर कहा कि हिन्दुस्तान की संस्कृति अभी भी जिंदा है और ऎसे आयोजनों से यहां के कल्चर को बढावा मिलता है। उन्होंने कहा कि वे बहुत खुश है कि उन्हें ऎसे आयोजन में आने का मौका मिला। समारोह में उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि 24 साल पहले शुरू हुआ यह सफर अपनी ऊचाईयों की ओर बढ रहा है और वह दिन दूर नहीं जब ऎसे आयोजनों के लिए इससे भी बडी जगह की जरूरत महसूस होगी। समारोह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, धर्मपाल जानू, समाजसेवी शिवकरण जानू, रिको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक जे.पी. शर्मा, विदेशी सैलानी, मोनिका, विजय माथुर, पर्यटन विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र चौधरी, कोषाधिकारी दीपिका, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, सहायक निदेशक बाबूलाल रैगर, जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पचार, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र सैनी, एलडीएम जे.पी. मीणा, एडीईओ प्रमोद कुमार, उमाशंकर महमियां, महेश बसावतिया, उद्योग केन्द्र से दिनेश कुमार, द्वारका प्रसाद, नरेन्द्र बाबल, शुभकरण थालौर, हनुमान प्रसाद जोशी, सत्यवीर झाझडिया उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर मेले का विधिवत शुभारम्भ किया। बैण्डवादन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। राजस्थानी शिशु मंदिर के छात्रों द्वारा गणेश वंदना, राणी सती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत, रामादेवी महिला पी.जी. महाविद्यालय द्वारा युगल नृत्य, न्यू राजस्थान बालिका स्नातकोतर महाविद्यालय द्वारा मारवाडी डाबडी धीरसिंह के नत्थुराम भाट द्वारा कठपुतली नृत्य पेश किया गया। अतिथियों के साथ बैठे विदेशी सैलानी सेम एवं मोनिका भी आकर्षण का केन्द्र रहे। समारोह के बाद अतिथियों ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और उनके उत्पादों की जानकारी प्राप्त की।

Related Articles

Back to top button