चूरू, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा संचालित आवासीय खेल अकादमी 2024-25 हेतु चयन प्रक्रिया 11 मई से 17 मई, 2024 तक खेल सचिव सोहनराम चौधरी के निर्देशन में सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित की जाएगी। जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा ने बताया कि भाग लेने वाले खिलाड़ी स्वस्थ, अविवाहित, बालक वर्ग 14 से 18 वर्ष, बालिका वर्ग 13 से 17 वर्ष तथा सीनियर बास्केटबॉल हेतु 18 से 20 वर्ष आयु होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ी स्वयं की जिम्मेदारी पर ट्रायल स्पर्धा में भाग लेंगे। खिलाड़ी खेल किट व खेल की पोशाक में ही भाग लेंगे। खिलाड़ियों का चयन खेल प्रवीणता व बैटरी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। खिलाड़ी अपना आवेदन www.rssc.in पर कर सकते हैं।
यह रहेगा स्पर्धा कार्यक्रम
गोदारा ने बताया कि 11 व 12 मई को तीरंदाजी के लिए उदयपुर व डूंगरपुर बालक वर्ग, जयपुर बालिका वर्ग अकादमी हेतु, हॉकी के लिए जयपुर बालक वर्ग व अजमेर बालिका वर्ग अकादमी हेतु, कबड्डी के लिए करौली बालक वर्ग एवं चूरू बालक व बालिका वर्ग हेतु ट्रायल स्पर्धा आयोजित की जाएगी।
इसी प्रकार 12 व 13 मई को वॉलीबॉल के लिए झुन्झुनू बालक वर्ग व जयपुर बालिका वर्ग अकादमी हेतु, कुश्ती के लिए भरतपुर बालक वर्ग अकादमी हेतु, साईक्लिंग के लिए बीकानेर बालक वर्ग अकादमी हेतु ट्रायल स्पर्धा आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में 13 व 14 मई को एथलेटिक्स के लिए गंगानगर बालक वर्ग, जयपुर बालिका वर्ग अकादमी हेतु, हैण्डबॉल के लिए जैसलमेर बालक वर्ग व जयपुर बालिका वर्ग हेतु, 14 व 15 मई को पैरा खेल अकादमी एथलेटिक्स व पावरलिफ्टिंग बालक वर्ग जयपुर हेतु, 16 व 17 मई को बास्केटबॉल के लिए जैसलमेर बालक वर्ग, जयपुर सीनियर बालक वर्ग व जयपुर बालिका वर्ग तथा फुटबॉल के लिए जोधपुर बालक वर्ग कोटा बालिका वर्ग अकादमी हेतु ट्रायल स्पर्धा आयोजित की जाएगी।