झुंझुनूताजा खबर

SMTI कैम्पस प्लेसमेंट में 21 प्रशिक्षणार्थियों का चयन

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउन्डेशन द्वारा स्थापित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में श्रीराम पिस्टन्स, पथरेडी, भिवानी (अलवर) द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। संस्थान अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा बताया कि प्लेसमेंट के लिए आये कम्पनी प्रतिनिधि अभिषेक कुमार सिंह (Asst. officer HR) एवं अनिल कुमार शर्मा ने लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से 21 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया। कम्पनी प्रतिनिधियों ने प्लेसमेंट के लिए आये अभ्यार्थियों को कम्पनी के बारे में एवं प्लेसमेंट प्रोसेस की जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी में काम करने के लिए व्यक्ति में अनुशासन और काम करने की लगन बहुत आवश्यक होती है। संस्थान के कई प्रशिक्षणार्थी कम्पनी में परमानेंट कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे है। यही कारण है कि कम्पनी संस्थान में निरंतर कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करती रहती है। इससे पूर्व कम्पनी प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडलों व कार्यशालाओं का अवलोकन किया। अतिथियों का स्वागत आई.टी.ओ.टी. प्राचार्य कुम्भाराम,फार्मेसी, प्राचार्य विवेक कौशिक एवं एस.एम.टी.आई. अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने दुपट्टा पहनाकर किया।

Related Articles

Back to top button