मोनल, अल्केश एवं उज्जवल ने बनाई टॉप-10 में जगह
झुंझुनू, समसपुर रोड़ स्थित झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी सीबीएसई स्कूल के कक्षा 10 के 6 छात्रों ने राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एस टी एस ई) में सफलता अर्जित की है। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा ने बताया कि इस वर्ष दिसम्बर माह में राज्य भर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे राजस्थान से लगभग 5000 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। शुक्रवार रात इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें लगभग 500 विद्यार्थियों को सफल घोषित किया है। डॉ शर्मा ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 10 के मोनल सिंह पुत्र अंजु रानी एवं पंकज कुमार ने एस टी एस ई परीक्षा में चौथी, अल्केश पुत्र सुभीरा देवी एवं जय सिंह ने आठवीं, उज्जवल पुत्र शशि रानी एवं राकेश कुमार वर्मा ने आठवीं, प्रियांशी शाह पुत्री श्वेता शाह एवं डॉ नरेन्द्र शाह ने बारहवीं, निराली पुत्री कविता शर्मा एवं दिनेश दाधीच ने चौदहवीं तथा साक्षी पुत्री बबीता देवी एवं शीश राम ने पन्द्रहवीं ऑल राजस्थान रैंक अर्जित कर विद्यालय, अभिभावकों एवं झुंझुनूं जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के एक साथ 6 विद्यार्थियों के चयन होने पर झुंझुनूं एकेडमी परिवार में खुशी की लहर थी। जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने उज्जवल एवं टीम झुंझुनूं एकेडमी को बधाई देते हुए कहा कि अध्यापकों की कड़ी मेहनत एवं रिजल्ट ओरिएंटेड एकेडमिक सिस्टम का ही परिणाम है कि राज्य स्तर की इस परीक्षा में झुंझुनूं एकेडमी के विद्यार्थी ने ऑल राजस्थान रैंक अर्जित की है। इस अवसर पर मैनेजिंग डाईरेक्टर नीरजा मोदी, इग्जीक्यूृटिव डाईरेक्टर आशुतोष मोदी, डाईरेक्टर आकाश मोदी, वाईस प्रिंसीपल सरोज सिंह, हैड मिस्ट्रैस उमा शर्मा, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा सहित समस्त स्टॉफ सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।