झुंझुनू, आगामी 29 जनवरी से शुरू होने वाली नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए श्री जेजेटी युनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल हुआ, जिसमें सेल्क्शन कमेटी द्वारा 23 खिलाडियों का कैम्प के लिए चयन किया गया। 28 जनवरी तक चलने वाले कैम्प की कमान शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राचार्य डाॅ मनोज गोयल को सौंपी गई है। युनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला व प्रेजिडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जानकारी देते हुए श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के खेल निदेशक डाॅ अरूण कुमार ने बताया कि आगामी 29 जनवरी से नार्थ जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए श्री जेजेटी युनिवर्सिटी की टीम चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। युनिवर्सिटी क्रिकेट टीम की सिलेक्शन कमिटी के संयोजक डाॅ अनिल कडवासरा, डाॅ मनोज गोयल, डाॅ इकराम कुरेशी, कपिल जानू द्वारा 23 खिलाडियों का क्रिकेट टीम के लिए यूनिवर्सिटी कैम्प के लिए चयन किया गया। इस दौरान सीए मनीष अग्रवाल, डॉ कमलचंद सैनी, रजिस्ट्रार डॉ अजीत कस्वा, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी समेत काफी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।