झुंझुनू, श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबडेवाला विश्वविधालय के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय ऑनलाइन बहु-विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का विषय – एडवांसमेंट इन इंजीनियरिंग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी था | सर्वप्रथम माँ सरस्वती के वंदन के साथ शुभारंभ किया गया है इस अवसर पर विश्व विद्यालय के प्रेसिडेंट इंजी. बालकिशन टिबडेवाला, रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता ने सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का स्वागत किया और चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबरेवाला ने अपने उर्जात्मक संबोधन के साथ सभी को सम्बोधित किया उन्होंने कहा की यह एक ऐसा स्थान है जहां सभी अपने ज्ञान का आदान प्रदान कर सकते है डिजिटल टेक्नोलॉजी के इस दौर में आम आदमी के बीच की दूरियां खत्म हो चुकी है बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करने वाले अब वर्क फ्रॉम होम के द्वारा अपना काम सफलतापूर्वक करते हैं। सेमिनार में 206 स्कोलर ने भाग लिया और 67 प्रतिभागियों ने पेपर पब्लिश किया । सेमिनार में राष्ट्रीय वक़्ता डॉ डोला संजय एस डॉ मोहम्मद इलियास और डॉ आशीष नारायण थें | सेमिनार में डॉ अनिल कुमार (कांफ्रेंस कॉर्डिनेटर) डॉ. नितीश कुमार गौतम (कन्वेनर) डॉ सौरभ कुमार सिंह (कॉ-कन्वेनर), और दीपक कुमार गोप (कॉ-कन्वेनर), डॉ तोफिक कुरैशी, डॉ. मुनेश कुमार, डॉ. इरफान कलाल, डॉ राहुल बुडानिया, इंजी. सुनिल कुल्हरी, प्रमोद कुमार, अजय कुमार इंजीनियरिंग विभाग से उपस्थित रहें | संचालन डॉ नाजियाँ हुसैन ने किया ।