पद्म श्री सुंडा राम वर्मा थे मुख्य अतिथि
दांतारामगढ़. (विनोद धायल)विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को यूरो कान्वेंट स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्म श्री सुंडा राम वर्मा ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। वर्मा ने 1 लीटर पानी से पेड़ लगाने की विधि के बारे में विस्तार से बताया। पेड़ हमारे जीवन का मूलभूत आधार होना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने कहा कि जिस प्रकार से पेड व जंगलो का दोहन हो रहा है वह मनुष्य जाति के लिए बहुत ही विनाशकारी है कड़वासरा ने कहा कि आज वातावरण में ग्लोबल वार्मिंग का असर देखा जा सकता है अतः हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। प्लास्टिक की बैग व गिलास का प्रयोग नहीं करना चाहिए। एसीईओ दुर्गा ढाका ने कचरा निस्तारण के बारे में बताया जिसमें प्लास्टिक का कचरा व ढोस कचरे के निस्तारण के बारे में विस्तार से बताएं ।इस अवसर निदेशक कमलेश शर्मा सनराइज कंप्यूटर सेंटर के निदेशक बलराम कुमावत, विजडम स्कूल के निदेशक हर्ष कुमावत, महर्षि स्कूल के निदेशक भवानी शंकर शर्मा तथा गुरुकुल स्कूल के निदेशक सुभाष यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सनराइज कंप्यूटर सेंटर द्वारा अतिथियों तथा प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।