ताजा खबरसीकर

सेना भर्ती रैली 10 से 23 अक्टूबर तक आयोजित होगी

सीकर, जयपुर, टोंक जिलों के 66 हजार 535 अभ्यर्थी होंगे शामिल

सीकर, जिला खेल स्टेडियम में 10 से 23 अक्टूबर 2019 तक सेना भर्ती रैली का आयोजन जिला खेल स्टेडियम में किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि सीकर, जयपुर, टोंक जिलों के 66 हजार 535 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील के 5029 अभ्यर्थी, 11 अक्टूबर को दांतारामगढ़ तहसील के 5274, 12 अक्टूबर को जयपुर जिले के कोटपूतली तहसील के 5801, 13 अक्टूबर को शाहपुरा, चैमू और मौजमाबाद के 6128, 14 अक्टूबर को विराट नगर, फुलेरा, फागी, सांगानेर, बस्सी तहसीलों के 6280, 15 अक्टूबर को जयपुर, जमवारामगढ़, चाकसू, दूदु, सांभर, कोटखावदा तहसीलों के 6504, 16 अक्टूबर को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ , खण्डेला तहसील के 6951, 17 अक्टूबर को जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल, आमेर, सीकर तहसील के 6575, 18 अक्टूबर को सीकर जिले के धोद, रामगढ़ शेखावाटी, फतेहपुर तहसीलों के 6521 अभ्यर्थी, 19 अक्टूबर को टोंक तहसील के 6253 अभ्यर्थी, 20 अक्टूबर को नीमकाथाना तहसील के 5219 अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को अभ्यार्थियों के मूल दस्तावेजों की जांच एवं चिकित्सा परीक्षण किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button