कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की पुष्पमाला पहनाकर किया डूडी का भव्य स्वागत
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एआईसीसी सदस्य रामेश्वर डूडी का कस्बे के घूमचक्कर पर स्वागत किया गया। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने साफा व पुष्प माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर कॉन्ग्रेस नेता रामेश्वर डूडी का स्वागत किया गया। डूडी कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करके रविवार को दिल्ली से बीकानेर लौटे रहे थे। इस दौरान दौरान डूडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्त्ताओं की पार्टी है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दोबारा बहुमत हासिल करेगी। कार्यकर्त्ताओं ने रामेश्वर डूडी को 51किलो की फूलमाला पहनाई व खेती का प्रतीक हल भेंट किया। इस मौके पर पार्षद विश्वेश्वरलाल सैनी, पार्षद माहिर खान, पार्षद शिवदयाल पिंटू स्वामी, पार्षद राधेश्याम रचेता, विकास ओलखा, नितेश चौधरी, संदीप कुमार, अशोक चौधरी, गजेंद्र जौली राठी, अमित सैनी, समीर, कमल खड़ोलिया, हितेश, कैलाश तंवर, मूलचंद गुर्जर, रोशन जांगिड़, अरविंद सैनी, मनोज सैनी, विजय बागड़ी, विकास सैनी, राहुल मीणा समेत काफी लोग मौजूद थे।