कोविड के दौरान दी सेवाएं अब किया पदमुक्त, धरने में शामिल हुए कटेवा
राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर आज नर्सिंग कर्मी धरना प्रदर्शन
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर आज नर्सिंग कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे। इस धरने प्रदर्शन में नवलगढ़ के भाजपा नेता राजेश कटेवा भी शामिल हुए और कहा कि कोरोनावायरस दौरान जब अस्पतालों में स्टाफ की कमी थी तब कोविड स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाएं ली गई बिना वेतन भी इन्होंने काम किया व बिना वेतन दिए कार्य से मुक्त कर दिया। जिससे सभी कर्मी बेरोजगारी हो गए हैं। कटेवा का कहना है कि पहले तो सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया कि सभी सेंटरों पर एक सीएच ए होगा। नर्सिंग कर्मी पिछले 6 महीने से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पिछले चार महीनों से वेतन भी नहीं दिया गया। वही 31 मार्च 2022 को अचानक एक आदेश दिया गया और सेवा मुक्त कर दिया गया। राजेश कटेवा ने बताया कि जोर जुल्म की सरकार के खिलाफ हम कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे और आपका हक आपको वापस मिले ऐसा प्रयास निरंतर जारी रखेंगे। जब सभी लोग अपनी जान की रक्षा के लिए अपने घर में बंद थे तब आप लोग अपनी जान पर खेलकर जीवन में रक्षण का काम कर रहे थे। राजेश कटेवा ने सरकार से मांग की है कि जारी किया गया आदेश वापस लिया जाए। इसी मामले को लेकर आज प्रदेशभर से हजारों की तादाद में सभी बेरोजगार शहीद स्मारक में इकट्ठे हुए हैं।