अनिश्चित काल तक के लिये यथावत् रखने की मांग
चुरू, सांसद राहुल कस्वां ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कोविड स्वास्थ्य सहायकों (CHA) की सेवाओं को अनिश्चित काल तक के लिये यथावत् रखने की मांग की। सीेएम को लिखे पत्र में सांसद ने कहा कि कोरोना की भयावह महामारी के बीच राजस्थान में कोविड स्वास्थ्य सहायकों की नियुक्ति की गई थी। कोरोना की दूसरी लहर के बीच इन स्वास्थ्य सहायकों ने जान की परवाह किये बगैर बेहतरीन सेवायें दीं। कोराना टीकाकरण अभियान से लेकर डेंंगू सर्वे व सैंपलिंग, मलेरिया सर्वे व पोलियो अभियान में महत्पूर्ण भूमिका निभाते हुए अच्छा कार्य किया। राजस्थान सरकार ने कोविड स्वास्थ्य सहायकों की अच्छी शैक्षणिक योग्यता के बावजूद इनकी सेवाओं को समाप्त करने का फैसला लिया है, जो इनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। सांसद कस्वां ने अपने पत्र में कहा कि कोविड स्वास्थ्य सहायकों की बेहत्तर चिकित्सा सेवाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री को इनकी सेवा समाप्ति सम्बन्धि आदेश वापिस लेकर इनके कार्यकाल को अनिश्चित समयावधि के लिये बढा़ना चाहिए। साथ ही इनका पदनाम भी नर्स ग्रेड द्वितीय किया जाये।