खेलकूदचुरूताजा खबर

सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ

चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सेठ सूरजमल जालान ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से आयोजित 36वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ रविवार को जालान ट्रस्ट के प्रतिनिधि ओमप्रकाश तापड़िया व रघुनाथ विद्यालय के प्राचार्य रोशन भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में हुआ । इस मौके पर सोसायटी के संस्थापक निदेशक रघुनंदन धरेंद्र, कोषाध्यक्ष दौलतराम पोद्दार, आयोजन प्रभारी कन्हैयालाल चौमाल, जसकरण गौड़, सचिन विरमानी, राकेश कुमार, मो. इमरान, नसीर पठान एवं संकल्प गहलोत ने विकेट पर भगवान गणेश की पूजा की । आयोजन सचिव राकेश गहलोत ने बताया कि समाजसेवी संस्था दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित जालान क्रिकेट ट्रॉफी में पहले दिन स्पार्टन क्लब रतनगढ़ और विक्टोरिया क्लब ने अपने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया । रविवार को पहला मैच क्रांति क्लब रतनगढ़ और स्पार्टन क्लब रतनगढ़ के मध्य हुआ । क्रांति क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनकी पूरी टीम मात्र 43 रन के स्कोर पर आउट हो गई । इसके जवाब में स्पार्टन रतनगढ़ ने मात्र 2.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य अर्जित कर लिया । स्पार्टन के अजहरुद्दीन पठान को 31रन की पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । दूसरा मैच विक्टोरिया क्लब रतनगढ़ और लंकाशायर रतनगढ़ के मध्य हुआ । लंकाशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर में 105 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में विक्टोरिया क्लब ने 12.2 ओवर में 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया । विक्टोरिया के त्रिभुवन शर्मा को 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । सोमवार को पहला मैच सिटी चैंप्स रतनगढ़ व डी डी के रतनगढ़ तथा दूसरा मैच फ्रेंड्स क्लब रतनगढ़ व यंगस्टार क्लब रतनगढ़ के मध्य खेला जाएगा । मैच के अंपायर अमित मुदगल व राजकुमार पिलानी थे ।

Related Articles

Back to top button