चुरूताजा खबर

राजस्थानी साहित्य में सेठिया का अद्भुत योगदान – डॉ कल्ला

डॉ कच्छावा ने कला, साहित्य, संस्कृति मंत्री डॉ कल्ला को कन्हैया लाल सेठिया पर केंद्रित विनिबंध पुस्तक भेंट की

चूरू, साहित्य अकादेमी के अनुवाद पुरस्कार से पुरस्कृत सुजानगढ़ के राजस्थानी-हिंदी लेखक डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा ने शनिवार को जोधपुर के होटल गढ़ गोविंद में चल रहे राजस्थानी फेस्टिवल ‘अंजस’ महोत्सव में राज्य के कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ बीड़ी कल्ला से मुलाकात की और राजस्थानी साहित्य व राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की गतिविधियों पर चर्चा की। इस दौरान कच्छावा ने साहित्य अकादेमी से भारतीय साहित्य के निर्माता सीरीज में प्रकाशित विनिबंध पुस्तक ‘कन्हैयालाल सेठिया’ डॉ कल्ला को भेंट की। डॉ कल्ला ने इस दौरान सेठिया के योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने राजस्थानी साहित्य के विकास और समृद्धि में अपना अद्भुत और उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थानी एक सशक्त और समृद्ध भाषा है और इसे मान्यता नहीं दिया जाना पूरे राजस्थानी समाज का अपमान है। इस दौरान युवा राजस्थानी साहित्यकार कुमार अजय, अमित तिवारी सहित राजस्थान भर के साहित्यकार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button