चुरूताजा खबर

सीवरेज के ट्रीटेड पानी से तैयार होगी ग्रासलैंड

प्लांट परिसर में ही ट्रीटेड पानी से तैयार होंगे पांच सौ पेड़

चूरू जिला मुख्यालय पर कड़वासर रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में उपचारित जल से यहां अनुपयोगी पड़ी वन भूमि पर पेड़ लगाए जाने के साथ-साथ चारागाह तैयार किया जाएगा। चारागाह में उत्पादित चारे का उपयोग निराश्रित गोवंश के लिए किया जा सकेगा। जिला कलक्टर संदेश नायक की पहल पर वन विभाग की ओर से महानरेगा एवं अन्य विभागीय योजनाओं को जोड़कर इन संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कड़वासर रोड स्थित नगर परिषद के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए जिला कलक्टर संदेश नायक ने इसकी जानकारी दी। जिला कलक्टर संदेश नायक, कमिश्नर बीएल सोनी सहित अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों, मीडियाकर्मियों ने प्लांट परिसर में पौधरोपण किया। जिला कलक्टर नायक ने कहा कि विकास की दौड़ में जब दुनिया सीमेंट-कंक्रीट के जंगल में बदलती जा रही है, हमें जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए निरंतर और गंभीर प्रयास करने होंगे। पेड़ लगाना, पृथ्वी और प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करने का और इस धरती को खूबसूरत बनाए रखने का एक बेहतरीन तरीका है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इसी मानसून सत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाएं। पेड़ धरती का सौंदर्य हैं और चूरू जैसे कम वन भूमि वाले जिले में पौधरोपण जैसी गतिविधियां बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पेड़ व ग्रासलैंड विकसित करने में इस प्लांट के पानी का समुचित उपयोग हो सकेगा। कमिश्नर बीएल सोनी ने बताया कि प्लांट के कृषि योग्य पानी से यहां पांच सौ पेड़ तैयार किए जाएंगे। उन्होंने भी सभी से अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील करते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण के लिए हम सभी को पूरी ऊर्जा के साथ काम करना होगा। इस दौरान सहायक अभियंता आत्माराम प्रजापति, सफाई निरीक्षक राकेश धायल, पीआरओ कुमार अजय, नगर परिषद पीआरओ किशन उपाध्याय एवं नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक, मीडियाकर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button