दांतारामगढ से रहा विशेष रिश्ता
दांतारामगढ(लिखा सिंह सैनी) सेवानिवृत्त कम्पाउंडर व सीकर के श्री कल्याण चिकित्सालय में नर्सिंग अधीक्षक रहे असगर अली का सोमवार को हर्दय गति रुकने से इंतकाल हो गया। कस्बे के चिकित्सकीय मसीहा जनाब असगर अली गौड़ महिने भर से गंभीर बीमार चल रहे थे। दांतारामगढ का कोई घर-परिवार ऐसा नहीं है जिसकी असगर अली ने चिकित्सकीय ज्ञान से सेवा न की हो। जनाब असगर अली 24 घण्टे सेवा के लिए तत्पर मिलते थे। कस्बे व आसपास चिकित्सा के क्षेत्र में असगर अली की प्रतिष्ठापूर्ण छवि रही इनके निधन से सच्चा, कर्मठ और समर्पित सेवक का अभाव सदैव खलता रहेगा। असगर अली अपने पिछे सुपुत्र डां. इमरान व भरापूरा गौड़ परिवार छोढ़कर गयें है । असगर अली के इंतकाल पर दांतारामगढ़ व आसपास के स्वास्थ्यकर्मियों सहित अनेक लोगों ने शोक जताया ।