ताजा खबरसीकर

विधायक हाकम अली नें किया निजी अस्पतालों का दौरा

सीकर जिला कलक्टर को विधायक हाकम अली के नेतृव मे सौपे चैक

सीकर, विधायक हाकम अली खान नें क्षेत्र के निजी अस्पतालों का दौरा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं तथा वहाँ आने वाले मरीजों के बारे में जायजा लिया वहीँ चिकित्सकों से मिलकर इस विकट घड़ी में निःस्वार्थ जनसेवा के लिये आगे आने की अपील की। विधायक नें चिकित्सकों से कहा की इस संकट के समय आप लोगों की फतेहपुर की जनता को अति आवश्यकता है आप मरीजों के ईलाज में कोई संकोच ना करें डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है जनता को आपसे बहुत उम्मीदें हैं । इस पर चिकित्सकों नें भरोसा दिलाया की जब सम्पूर्ण विश्व इस कोरोना संक्रमण की विपदा से जूझ रहा है हम निःस्वार्थ मानव सेवा में हम आपके व प्रशासन के साथ हैं तथा पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया । इसी सहयोग की कड़ी में कोरोना की जंग से लड़नें के लिए फतेहपुर विधायक हाकम अली खान की ओर से अपील के बाद फतेहपुर के अनेक दानवीर लगातार सामने आ रहे हैं । आज सोमवार को अनैक दानवीरों नें विधायक हाकम खान के साथ सीकर कलेक्ट्रेट पहुँच कर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड में चेक दिए। जिसमे 11 लाख बिंदल कुलदेवी संस्थान, 1 लाख खेता राम बिजारणिया, 31 हजार रामकरण बिजारणिंया, 21 हजार रवि मेडिकल एजेंसी और 11 हजार राजवीर सिंह नें दिए । बिन्दल कुलदेवी संस्थान धोली शक्ति मन्दिर के द्वारा किये गए सहयोग में रमेश भोजक व एसडीएम शीलावती मीणा का भामाशाह को प्रेरित कर 11 लाख रूपये दिलवाने में अहम योगदान रहा । धोली शक्ति मन्दिर के अध्यक्ष प्रदीप सराफ रतनगढ़, उपाध्यक्ष अरूण सराफ, सचिव प्रदीप सराफ चुरू के सौजन्य से यह राशि विधायक हाकम अली खान के नेतृव में रमेश भोजक व पर्वत सिंह द्वारा जिला कलेक्ट्रर यज्ञ मित्र देव सिंह को राशि सौपी । बिन्दल कुलदेवी मन्दिर के सचिव प्रदीप सराफ ने बताया कि बिन्दल कुलदेवी भवन के 40 पांच सितारा कमरे पहले ही विधायक खान की अगुआई में प्रशासन को सुपुर्द कर दिये हैं । कोरोना की जंग से लड़नें के लिए आगें सरकार की हर सभंव मदद के लिए तैयार हैं ।

Related Articles

Back to top button