मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
झुन्झुनू , छात्र संगठन एसएफआई ने जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। एसएफआई के जिला महासचिव सचिन चोपड़ा ने बताया कि पिछले लगभग डेढ़ महीने से रीट के पद 31000 से बढ़ाकर 50000 करने की मांग को लेकर एसएफआई के बैनर तले रीट अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं।आज शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़, प्रदेश महासचिव सोनू जिलोवा,रीट आंदोलन के अग्रणी नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा समेत अनेक रीट अभ्यर्थियों को पुलिस ने दमन करते हुए गिरफ्तार कर लिया। छात्रसंघ महासचिव इंतजार अली ने बताया कि जिस प्रकार से गहलोत सरकार ने बेरोजगार युवाओं की मांग मानने की बजाय उन पर पुलिस द्वारा दमन करवाया है और उनकी गिरफ्तारी करवाई है वो गहलोत सरकार के तानाशाही रवैए को प्रदर्शित करता है। कॉलेज कमेटी अध्यक्ष नवीन जांगिड़ ने बताया कि छात्र संगठन एसएफआई यह मांग करता है कि जल्द से जल्द उन प्रदर्शनकारियों को रिहा किया जाए और उनकी मांगे मानी जाए अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार और प्रशासन की होगी। इस दौरान रोहित कालेर,साहिल कुरैशी,दीपक मीणा,नवनीत मीणा,आकाश नारनोलिया, विनय चौधरी, रवीन,अंकित धोनी,मनीष शर्मा,सतीश गुर्जर,अनिमेष दुलड, बुलकेश महला, रविन मांजू,अब्दुल जाहिद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।