निर्देशों की पालना नहीं करने पर होगी कार्यवाही
झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि शब ए बारात त्यौहार पर सभी लोग कोविड 19 की रोकथाम के तहत जारी एडवायजरी के तहत ही त्यौहार मनाये। उन्होंने कहा कि यह विश्व व्यापी महामारी जनमानस के लिए बडी चुनौती बनी हुई है इसलिए सोशल डिस्टे्रसिंग की पालना करना हम सबकी जिम्मेदारी है। राजस्थान बोर्ड़ ऑफ मुस्लिम वक्फस के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली के प्राप्त निर्देशों की पालना में जिला कलक्टर उमरदीन खान ने शब-ए-बरात त्यौहार पर जिले के कब्रिस्तानों, मजारात, दरगाह व मस्जिदों में भीड़ एकत्रित नहीं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान मे कोविड 19 की रोकथाम के लिए धारा 144 तथा लॉक-डाउन प्रभावी है इसलिए धार्मिक कार्यक्रमों पर भी सरकार द्वारा रोक लगाई गई है। उन्होंने निर्देश दिए है कि इस मौके पर जनहित में कब्रिस्तानों, मजारात, दरगाहों एवं मस्जिदों में नमाज अदा करने से सख्ती से रोका जाए। जिला कलक्टर ने आमजन से कहा है कि वे फातेहा/इबादत/नमाज की अदायगी घर पर ही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कब्रिस्तानों, मजारात, दरगाह व मस्जिदों में एकत्रित होने के लिए मुख्य दरवाजों/रास्तों को आवश्यक रुप से रोकने के भी निर्देश दिए है।