ताजा खबरसीकर

शहीद अभय सिंह की मूर्ति का हुआ अनावरण

शहीद की मूर्ति अनावरण के समय परिवारजन हुए भावुक

दांतारामगढ, (विनोद धायल) राजपुरा गांव मे शहीद अभय सिंह की मूर्ति का अनावरण हुआ व शहीद की मूर्ति अनावरण दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र, फुलेरा विधानसभा से प्रत्याशी विद्याधर सिंह चौधरी , जयंत निठारवाल , छीतर मल लोरा उपस्थिति में हुआ समारोह। शहीद के पिता भंवरलाल बाजडोलिया और माता लक्ष्मी देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। शहीद की मूर्ति अनावरण के समय परिवारजन भावुक हो गए। शहीद के भाई जगदिश ने बताया की शहीद अभय सिंह का जन्म गांव राजपुरा में 11 मार्च 1991 को हुआ।सैनिक स्कूल चित्तौडगढ़ में पढ़ते हुए उन्होने खेलो में भी कई मैडल प्राप्त किये पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहने वाले अभय सिंह का 2012 में बैंक में चयन हो गया, परन्तु उन्होने देश सेवा के लिए बैंक ज्वाईन ना करते हुए 21 दिसम्बर 2012 को भारतीय सेना ज्वाईन की व 5 फरवरी 2014 को मात्र 21 वर्ष की उम्र में शहीद हो गये। बहिन अनिता ने बताया कि हम चार भाई बहन है हमसे तीसरे नबर के थे । विधायक वीरेंद्र सिंह व जयंत निठारवाल ने कहा कि शेखावाटी की धरा वीर प्रसूता भूमि है इसमें देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण गांव-गांव में बने शहीद स्मारक है। शहीद की कोई जाति नहीं होती है। हमें शहीदों को आस्था से जोडऩा होगा।

Related Articles

Back to top button