ताजा खबरसीकर

शहीद के परिजनों को 7लाख 11 हजार की दी आर्थिक सहायता

शहीद दीपचंद वर्मा के पैतृक गाँव बावड़ी में

जाजोद(अरविन्द कुमार) शहीद दीपचंद वर्मा के पैतृक गाँव बावड़ी में आज भूतपूर्व सैनिक एनजीओ वेटरन इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह राठौड़ एंव फतेहपुर पूर्व पालिका अध्यक्ष मधु सूदन की प्रेरणा से क्रेटिव केयर प्राइवेट लिमिटेड पूना के मुख्य प्रबंधक फतेहपुर शेखावाटी निवासी एवं पूना प्रवासी उद्योगपति पवन सराफा की ओर से पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर, पूर्व चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी,रघुनाथ चामड़िया,सुरेश रिणवा,ललित गोस्वामी की मौजूदगी में फतेहपुर के भूतपूर्व पालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा ने शहीद के परिवार जनों को 7 लाख 11 हजार का चेक सौंपा। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने बताया की शहीद देश के गौरव होते हैं शहीदों को देवी देवताओं की तरह पूजना चाहिए। पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा की सैनिक के परिवार की कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता। शहीद एक महान इंसान होता हे। सैनिक के परिवार की हमेशा सहायता करनी चाहिए। फतेहपुर पूर्व पालिका अध्यक्ष मधु सूदन भिंडा ने कहा की उधोगपति व्यवसायी शहीद परिवार की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हे। व्यवसायी ने कहा की शहीद परिवार को चलाने वाले व्यक्ति को मेरी कंपनी में नौकरी दी जाएगी। तथा शहीद के बचो की पढ़ाई का खर्चा आजीवन उठाने की बात कहीं।
भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने कहा की प्रेम सिंह बाजौर राजस्थान में शहीद होने वाले सैनिकों की मूर्ति अपने संयम के खर्चे से लगाते हे, इनके दिल में शहीदों के प्रति सम्मान हे। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक एनजीओ वेटरन इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह राठौड़ की प्रेरणा से फतेहपुर निवासी उद्योगपति पवन सराफ के द्वारा दी गई राशि 7 लाख 11 हजार रुपए का चेक शहीद की वीरांगना पत्नी सरोज देवी एवं शहीद की माता प्रभाती देवी को दी। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया, एडवोकेट जितेंद्र सिंह शेखावत, उमेद सिंह ठीकरिया, बंशीधर वर्मा, ओंकारमल वर्मा, राजेंद्र गटाला, सावताराम मील , पूर्व सरपंच देबू वर्मा , पूसाराम खींची सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button