चुरूताजा खबर

शहीद शौर्य अलंकरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

दीनदयाल उपाध्याय टाऊन हॉल में

रतनगढ़, स्थानीय दीनदयाल उपाध्याय टाऊन हॉल में डॉ. आर एल चौधरी स्मृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में डॉ. आर.एल. चौधरी व राधादेवी की 11वीं पुण्य तिथि के अवसर पर शहीद शौर्य अलंकरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन महंत स्वामी कानपूरी महाराज के संत सानिध्य व विधायक अभिनेश महर्षि की अध्यक्षता में हुुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद राहुल कस्वां, विशिष्ठ अतिथि, मुख्यमंत्री के सचिव अमित ढाका, डॉ. परमजीतसिंह बोहरा एवं डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने डॉ. चौधरी दंपति के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्विप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि डॉ. आर एल चौधरी दिव्य गुणों से अलंकृत ऐसे पुण्यात्मा थे जिनका सम्पूर्ण सेवा, परोपकार एवं शिक्षा के उत्थान में सतत समर्पित रहा। यह संस्था बहुत साधुवाद की पात्र है जिसके सदस्यगण गत 11 वर्षों से डॉ. चौधरी साहब के विचारों को मूर्त रूप देने में कृतसंकल्प भाव से कार्यरत हैं। कस्वा ने कहा कि इस प्रतियोगी युग में अभिभावकगण अपने बच्चों को खुश रखें ताकि वे आगे जाकर सही कदम के साथ जीवन में आगे बढ़ें। विधायक अभिनेश महर्षि ने डॉ. आर एल चौधरी दंपति के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सचिव आई एस अमित ढाक़ा, डॉ. परमजीतसिंह बोहरा, डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने भी अपने विचार रखें। एडवोकेट बजरंग गुर्जर ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंचस्थ अतिथियों का शाब्दिक स्वागत प्रो. कल्याणसिंह चारण व राजेन्द्रसिंह बीदावत ने किया। शहीद शौर्य अलंकरण एवं प्रतिभाओं के सम्मान के अन्तर्गत वाणिज्य संकाय की प्रतिभाएं मेघा शर्मा, चंचल, दिव्या खेतान, पायल दुगड़ एवं एम्बुलेंस चालक किशोर बंशीवाल सहित शहीद सिपाही अमन सिंह, सिपाही चोलाराम, लांस नायक, जगनसिंह, फिल्ड रेंजीमेंट मुकेश भास्कर, लांस नायक सहित किशनसिंह की विरांगना को शहिद शौर्य अलंकर देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button