झुंझुनूताजा खबर

शहीद सुल्तान सिंह की प्रतिमा पर राखी बांधते समय भावुक हुई शहीद की बेटी अंजना

1988 के श्रीलंका ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए थे सुल्तान सिंह

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] शीथल केसरीपुरा के शहीद सुल्तान सिंह की प्रतिमा पर आज रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर शहीद की बेटी अंजना ने बांधी राखी तथा शहीद पिता को किया नमन। धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि सुल्तान सिंह 1988 के श्रीलंका ऑपरेशन के दौरान मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे उस समय शहीद पुत्री अंजना की आयु मात्र एक वर्ष थी। अंजना आज अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। रक्षाबंधन के इस पावन त्यौहार पर अंजना अपने पिता शहीद सुल्तान सिंह की प्रतिमा पर राखी बांधते समय बेहद भावुक हो उठी उन्होंने बताया कि शहीद सुल्तान सिंह गांव के पहले शहीद हैं तथा शहीदों की शहादत पर हमें गर्व है जिन्होंने मां भारती की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। धन्य हैं वे माताजी जिन्होंने ऐसे लाल को जन्म दिया। रूधें गले से अंजना ने बताया कि मुझे पिताजी का चेहरा तो अच्छी तरह से याद नहीं है लेकिन मुझे गर्व है कि मेरे पिता ने भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बाजी लगा दी पर मां भारती को आंच नहीं आने दी कहते हुए अंजना का गला भर आया आंखों से अश्रुधारा बह निकली।

Related Articles

Back to top button