कोरोना वायरस महामारी की वजह से
झुंझुनू, कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार ईदुल अज्हा निहायत सादगी से मनाया जाएगा। शहर काजी शफीउल्लाह सिद्दीकी ने सभी से अपील की है कि वे अपने घर पर ही ईदुल अज्हा की नमाज अदा करें। उन्होंने बताया कि कुरआन पढा हुआ कोई भी मर्द जमाअत करा सकता है। ये नमाज हम उज्र शरई घर पर अदा कर रहे है लिहाजा अल्लाह की जात पर भरोसा रखें, सवाब में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने अपील की है कि अपने गरीब पडोसियों और रिश्तेदारों की खबरगिरी करें, घरों में दुआऎं करें कि अल्लाह रब्बे करीम हमारे गुनाहों को माफ करें, हमारी कुरबानियों को कुबुल फरमाए, मुल्क और पूरी दुनिया से कोरोना की बीमारी का खात्मा कर दे ओर हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज और प्रशासन के लोगों के लिए भी दुआएें करें कि अल्लाह इनके जान व माल की हिफाजत करे और बीमारों को शिफा अता फरमाऎं और पूरी दुनिया में अमन कायम कर दें। उन्होंने कहा कि साफ सफाई का ख्याल रखें, यह भी ख्याल रखें की हमारी वजह से किसी को परेशानी ना हो, सडकों पर कुर्बानी ना करें, ना ही कुर्बानी करते वक्त की फोटो व वीडियो बनाऎं। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर लगाऎं और दो गज की दूरी बनाकर रखें।