कोरोना वायरस की रोकथाम में लगे लोगो के सम्मान में
चूरू, कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए लगातार कार्य कर रहे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न वर्गों के लोगों, स्वयंसेवकों के सम्मान में रविवार शाम पांच बजे एक साथ जिलेभर में वाद्य यंत्रों एवं अन्य माध्यमों यथा थाली, ताली, घंटी बजाकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि जिले के विभिन्न शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर ये वाद्य यंत्र बजाए गये। चूरू शहर में रविवार को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट सर्किल, पंखा सर्किल, धर्मस्तूप, गढ़ चौराहा, सुभाष चौक पर चूरू नगर परिषद की फायर ब्रिगेड वाहन पर वाद्य यंत्र बजाये गये। कलेक्ट्रेट सर्किल पर कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी मोनिका जाखड़, प्रशिक्षु आरएएस विकास अधिकारी अशोक कुमार सहित अधिकारी, पुलिस कार्मिक व मीडियाकर्मी उपस्थित थे। शहरी क्षेत्रों में संबंधित निकाय अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित विकास अधिकारी की उपस्थिति में वाद्य यंत्र बजाये गये।