दांता के श्री खेड़ापति बालाजी धाम में
दांतारामगढ़(प्रदीप सैनी) दांता के श्री खेड़ापति बालाजी धाम में शरद पूर्णिमा मेले के उपलक्ष में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आज शनिवार से आयोजित होंगे। श्री खेड़ापति बालाजी मेला उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आज शनिवार सुबह 11.15 बजे विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार द्वारा श्री खेड़ापति बालाजी महाराज का रूद्राभिषेक किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 2.15 बजे से श्री बालाजी महाराज का अलौकिक श्रृंगार होगा। कल रविवार को सुबह 7.15 बजे से करणी कोट में 1100 निशान ध्वजों की पूजा होगी। अखंड ज्योत व 1100 निशान ध्वज पदयात्रियों के साथ शोभायात्रा जुलूस करणी कोट से रवाना होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होता हुआ श्री खेड़ापति बालाजी धाम पहुंचेगा। फिर सुबह 9.15 बजे विद्वान पंडितो के मंत्रोच्चार द्वारा हवन यज्ञ किया जायेगा। इसके बाद दोपहर 2.15 बजे से महाप्रसाद भंडारा होगा। वहीं रात्रि 7.15 बजे से विशाल भजन संध्या होगी जिसमें कमलेश सैनी एण्ड पार्टी अटेली मंडी हरियाणा शानदार भजनों की प्रस्तुति देंगे। रात्रि 12 बजे महाआरती का विशेष उत्सव होगा। तत्पश्चात रात्रि 12.15 बजे छप्पन भोग व खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।