खेलकूदचुरूताजा खबर

चैंपियनशिप में चूरू जिले की हैंडबॉल खेलने वाली पहली खिलाडी बनी शारदा कंवर

भोजासर की शारदा भारत की जूनियर हैंडबाल टीम में

चूरू, चूरू जिले के भोजासर ग्राम की खिलाड़ी शारदा कंवर भारत की जूनियर हैंडबॉल टीम में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। सीबीईओ कुलदीप व्यास ने बताया कि लोहा विद्यालय के खेल मैदान पर चूरू जिला हैंडबॉल संघ एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण में खेल की बारीकियां सीख कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल कौशल से सभी को प्रभावित करने वाली शारदा ने इस मुकाम तक पहुंचने में भोजासर से लेकर विभिन्न प्रांतों के खेल मैदानों पर खूब पसीना बहाया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली शारदा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक भी जीता था। शारदा का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इस उपलब्धि पर चूरू जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष रमेशचंद्र इंदौरिया, राजस्थान हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष शशिकुमार गौड़, वरिष्ठ प्रशिक्षक रविप्रकाश गौड़ , सी बी ई ओ सुजानगढ़ कुलदीप व्यास, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों चतुर्भुज गोस्वामी, राजेंद्रसिंह बिदावत , अशोक गौड़, रामावतार शर्मा, प्रधानाचार्य अयूबखान, नरेंद्रकुमार सांकृत्य, कोच सुमन पूनिया, शिवाराम मेघवाल सहित जिले के खेलप्रेमियों की ओर से बधाई देने वालों का तांता लग गया। वही आपको बता दे कि ढाका बांग्लादेश में 13 से 17 मई तक होने वाली आई एच एफ ट्रॉफी वूमेंस यूथ एंड जूनियर चैंपियनशिप में देश की ओर से हैंडबॉल खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनी है भोजासर की शारदा कंवर।

Related Articles

Back to top button