चुरूताजा खबरशिक्षा

शारीरिक शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन कल से

राजकीय शारदा उच्च प्राथमिक विद्यालय में

चूरू, राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ, जिला शाखा चूरू का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन कल से जिला मुख्यालय स्थित राजकीय शारदा उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुरू होगा। गुरुवार को इस संबंध में हुई बैठक में सम्मेलन की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष रामसिंह सिहाग ने बताया कि स्कूल शिक्षा संयुक्त निदेशक कार्यालय में उप जिला शिक्षा अधिकारी धर्मपाल सिंह धांधू की अध्यक्षता में होने वाले शैक्षिक सम्मेलन में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों को अतिशीघ्र नियुक्ति दिए जाने, शेष रहे रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती आयोजित करने, शारीरिक शिक्षकों की नियमित डीपीसी किए जाने, शारीरिक शिक्षकों के स्थान पर उच्च पदों पर बैठे सामान्य शिक्षा के व्यक्तियों की बजाय शारीरिक शिक्षा के लोगों को नियुक्त करने, राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में सामान्य शिक्षा अध्यापन के स्थान पर योग्य शारीरिक शिक्षकों को लगाने सहित स्कूलों में शारीरिक शिक्षा को अधिक उत्कृष्ट एवं बेहतर बनाने पर मंथन किया जाएगा। बैठक में रघुवीर भार्गव, रामनिवास मोटसरा, भंवर लाल पांडर, अशोक आलड़िया, अशोक गौड़, ओमप्रकाश सिहाग, मोहनी देवी, शिशुपाल बुडानिया, सफी मोहम्मद गांधी, नेमीचंद बेनीवाल, अशोक कसेरा, हरिराम सहारण, जयराम स्वामी, मंजू डूडी, राजकंवर, जिला मंत्री जुगलकिशोर पूनियां, राजदीप लांबा, पवन पूनियां, रोहित लांबा, अरूण पूनियां आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button