बैठक में जलदाय विभाग ने दिया करवाए गए कार्यो का ब्यौरा
झुंझुनू जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम रखे जाएं, साथ ही आवश्यकतानुसार टैंकरों से पानी सप्लाई की जाए। नियमित रूप से जल स्त्रोतों की पेयजल गुणवत्ता की जांच की जाए। जैन आज मंगलवार को कलेक्टे्रट सभागार में जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर टैंकरों से आपूर्ति के संबंध में रजिस्टर संधारित किया जाए। इसमें पेयजल आपूर्ति का समय तथा उत्तरदायी व्यक्तियों के हस्ताक्षर व मोबाइल नम्बर आदि दर्ज किये जाएं। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे टैंकर से पानी आपूर्ति कार्य का औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न जल स्त्रोतों से नियमित रूप से सैम्पल लिये जाकर पेयजल गुणवत्ता की जांच की जाए। पाईपलाईन लीकेज को तत्काल दुरूस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी व जलदाय विभाग के अधिकारी पेयजल आपूर्ति के संबंध में प्रतिदिन समंवय से कार्य करें। बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता सी एल जाटव ने बताया कि टैंकराें पर निःशुल्क पेयजल वितरण स्टिकर लगाने के लिए संबंधित संवेदक को पाबंद कर दिया गया है। सूरजगढ़ के वार्ड नं. 7 में पेयजल सप्लाई दुरूस्त कर दी गई है। उन्होंने चिड़ावा के वार्ड न. 12 अरड़ावतिया कॉलोनी में पेयजल सप्लाई की दिक्कत पर बताया कि यहां वॉल्व के लीकेज को ठीक करवा कर सप्लाई दुरूस्त करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि उदयपुरवाटी में पेयजल समस्या के संबंध में अधिशाषी अभियंता ने मौके पर जाकर समझाईश की है। ग्राम काजड़ा में पेयजल समस्या के संबंध में बताया गया कि पानी सप्लाई विभागीय नॉम्र्स के तहत है। चिड़ावा के वार्ड न. 10 व 12 के घरों में मटमैले पानी आने की शिकायत पर जल नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवा दिया गया है। झुंझुनू के वार्ड न. 37 में पेयजल सप्लाई सामान्य है व मंड्रेला में बंद पड़ा टयूबवैल शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।