पुलिस अभिरक्षा से फरार
झुंझुनू, जगदीश चन्द्र शर्मा आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू ने जानकारी देते हुए बताया कि महानिरीक्षक जयपुर रेन्ज जयपुर के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियार व अवैध मादक पदार्थो का कारोबार करने वालो के खिलाफ व फरार वान्छित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक झुझुनू , वृताधिकारी चिडावा के निर्देशन में वृत क्षेत्र चिडावा में पुलिस द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर बदमाश सहित दो को मय लाॅडेड पिस्टल व देशी कटटा एवं 11 जिन्दा कारतूश के साथ गिरफतार किया गया ।
घटना का विवरण:- गत दिनों से सूचना मिल रही थी कि हनुमानगढ़ जिले का अपराधी अक्षय टाण्डी जो पुलिस अभिरक्षा से फरार है जो अपने प्रतिद्वंदियों की हत्या करने की फिराक में लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। एवं अपने क्षैत्र में रह रहे प्रतिद्वंदियों की मौजुदगी की रैकी कर रहा है। इस पर उक्त बदमाश की निगरानी के लिए थाना चिडावा से वृताधिकारी चिडावा के निर्देशन में एक टीम बनाई गई। दिनाक 11.2.2020 की रात्रि को वृताधिकारी चिडावा को देर रात मिली मुखबीर की सूचना कि उक्त बदमाश अपने साथी के साथ हरियाणा नम्बर की सफेद अपाची बाईक पर सवार होकर सिंघाना से चिडावा की तरफ आ रहे है। जिनके पास हथियार है। जो कोई बडी वारदात करने की फिराक में है। सूचना पर सिंघाना रोड चिडावा रेलवे फाटक के पास अडूका की तरफ नाकाबन्दी शुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी सिंघाना की तरफ से एक सफेद रगं की बाईक आती दिखाई दी। जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। जो पुलिस जाप्ता को नाकाबन्दी करते हुये देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिनको गाडी से पीछा कर काबू किया जाकर बाईक चला रहे लडके ने अपना नाम अक्षय टाण्डी पुत्र हनुमान टाण्डी जाति जाट उम्र 23 साल निवासी नगरासरी थाना नोहर हनुमानगढ़ का होना बताया व दुसरे ने अपना नाम सुमित उर्फ बच्ची पुत्र महेश कुमार जाति खाती उम्र 20 साल निवासी काठमण्डी थाना शिवाजी कालोनी रोहतक होना बताया। जिसकी तलासी ली गई तो अक्षय टाण्डी के पास एक पिस्टल लाॅडेड मय 6 जिन्दा कारतूश मिले व सुमित उर्फ बच्ची के पास एक देशी कटटा मय 5 जिन्दा कारतूश लोडेड मिला। जिनके कब्जे से हथियार जप्त कर गिरफतार किये जाकर एक बाईक अपाच्य बरंग सफेद जप्त की गई है। अक्षय टाण्डी जो हत्या के प्रकरण मे जेसी में चल रहा था। 12 दिसम्बर 2019 को टोक से नोहर पैशी के बाद वापस टोंक ले जाते समय शिवदासपुरा टोलनाका जयपुर ग्रामीण से चालानी गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया था। जो अपनी पूर्व रंजिश के कारण नोहर मे कई लोगो की हत्या करने की योजना बना रहा था। इस फरारी के दौरान वह संगरिया हनुमानगढ़ में अपने एक दोस्त के पास रूका फिर उसने अपने जैल के साथी के सहयोग से झुंझुनू में आकर शरण ली। इस दौरान लगभग 4-5 बार नोहर क्षैत्र में जाकर अपने प्रतिद्वदीयो की हत्या करने का प्रयास किया लेकिन सफल नही हुआ। पकडे जाने से एक दिन पहले दिनाक 10.2.2020 की रात्रि को अक्षय टाण्डी अपने साथी सुमित उर्फ बच्ची के साथ नोहर थाना क्षैत्र के अपने प्रतिद्विदी की हत्या के लिए उसके घर गया लेकिन घर पर नही मिलने के कारण से असफल रहा। उक्त दोनों अपराधी किराये के मकान मण्डावा मोड झुंझुनू में शरण लिये हुये थे। मुलजिम अक्षय टाण्डी जो बहुत शातिर किस्म का बदमाश है जो अपनी उपस्थित छुपाने के लिए बिना सीम का मौबाईल उपयोग में लेता है और जिसको डोगल की सहायता से नेटवर्क काम मे लिया जाकर व्हास्टप के माध्यम से सम्पर्क करता है।