झुंझुनूताजा खबर

शेखावाटी के बेस्ट एथलीट गुलशन डूडी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

14वीं सीबीएसई कलस्टर मीट में

गुढ़ा गौड़जी [ संदीप चौधरी ] उदयपुरवाटी उपखंड के गुढ़ा गौड़जी स्थित गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 12 के छात्र गुलशन डूडी ने आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल बहरोड़ में 14वीं सी बी एस ई कलस्टर मीट में एक के बाद एक लगातार दो स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर चयन कराकर अपने आप को राज्य के बेस्ट एथलीट के रूप में साबित किया है। विद्यालय चेयरमैन संपत बेनीवाल व प्राचार्य रोहिताश्व डूडी ने बताया कि छात्र ने 100 मीटर दौड़ को 11.67 सेकंड में तथा 200 मीटर दौड़ को 24.43 सेकंड में पार कर लगातार दो स्वर्ण पदक जीते हैं । सचिव ललित अग्रवाल ने बताया कि छात्र गुलशन अगले महीने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाएं खेलेगा । इसी स्पर्धा में कक्षा 12 के छात्र नवीन को ऊँची कूद में कांस्य पदक मिला है इस अवसर पर विद्यालय द्वारा दोनों पदक विजेता छात्रों का सम्मान किया गया व राष्ट्रीय स्तर पर जीतने की शुभकामनाएं दी। गुलशन डूडी के पिता रोहिताश डूडी स्वैच्छिक सेवानिर्वत वायुसेना अधिकारी एवं वर्तमान में प्राचार्य की पोस्ट पर गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल में जॉब कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button