आरावली की पहाड़ियों पर फैली हरितमा
संपूर्ण शेखावाटी से ही लगभग अच्छी वर्ष बारिश के समाचार मिल रहे हैं। सीकर चूरू झुंझुनू तीनों जिलों से ही जहां बरसात के समाचार मिल रहे हैं वहीं झुंझुनू जिले में तो कई स्थानों पर रात से ही बारिश का दौर चल रहा है जो दोपहर तक रुक-रुक कर जारी है। चिड़ावा में जहां दुकानों में पानी भर गया वहीं सिंघाना कस्बे में रात से लगातार 7 घंटे से बारिश जारी है। झुंझुनू शहर में भी अनेक स्थानों पर पानी का भराव देखा गया तथा चल रहे सीवरेज कार्य कार्य के कारण बद इन्तजामी भी देखी गई। धार्मिक स्थल लोहार्गल में झरने लगातार चल रहे हैं और अरावली पर्वत श्रंखला की पहाड़िया एकदम हरीतिमा से आच्छादित हो गई हैं जिनको देखने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं।