दिनों दिन बढ़ रही हैं हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं
फ़ायरिंग कर लूट ले गये तीन लाख
झाझड में दिन दहाड़े बाइक सवारों ने की लूट
सेलमैन पर फायरिंग कर पिस्टल से किया वार
शेखावाटी का संपूर्ण क्षेत्र एक शांतिप्रिय क्षेत्र के रूप में पहचाना जाता था यहां पर संगीन अपराधों की घटना तो साल में कभी एक दो बार ही सुनने को मिलती थी लेकिन अब तो शेखावाटी को लगता है अपराधियों की नजर लग चुकी है। जिसके चलते आए दिन रोज हत्या लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं दिनोंदिन सामने आ रही हैं। अभी 2 दिन पहले चिड़ावा थाने के अंतर्गत श्यामपुरा गांव में दो युवकों के शव मिलने के मामले को लोग भूले ही नहीं थे कि कल जिले के झाझड़ ग्राम में दो बाइक सवार लोगो ने फायरिंग कर सेल्समैन से लगभग तीन साढ़े तीन लाख रूपये लूट कर ले गए। लूट के पीड़ित गुलझारी लाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह चिराना कि अग्रवाल स्टोर दुकान पर काम करता है झाझड़ ग्राम में रिकवरी के लिए रूपये लेकर चिराना ग्राम जा रहा था कि 3:00 बजे के करीब दान सिंह की ढाणी झाझड़ में दो युवकों ने जो बाइक पर मुंह पर कपड़ा बांधे खड़े थे उनके पास से गुजरने लगा तो युवकों ने मेरे ऊपर फायरिंग करने की कोशिश की तो मैंने दोनों से मुकाबला किया उन दोनों ने फायरिंग की लेकिन मैंने पिस्टल की नोक ऊपर की ओर कर दिया। लेकिन उन्होंने मेरे सिर पर चोट मारी जिससे वह जख्मी हो गया। बिना नंबर की बाइक लेकर युवक भाग गए। घटना की सूचना पर डिप्टी रामचंद्र मूंड भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं सीकर जिले में परसों रात को पेट्रोल पंप से दो बाइक सवार युवकों ने लूट को अंजाम दिया था। ये कुछ घटनाए तो सिर्फ बानगी मात्र है। इस प्रकार से शेखावाटी क्षेत्र में दिनोंदिन अपराधिक घटनाएं तो लगातार देखने को मिल रही है। जिस तीव्र गति से अपराधिक घटनाओं में तेजी आ रही है उसी तेजी के साथ पुलिस इनका खुलासा करने में कामयाब साबित नहीं हो रही है। जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है।