पुलिस अधीक्षक ने किया दांतारामगढ़ थाने का निरीक्षण
दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र में सूदखोरी की घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ रही है लेकिन आमजन को सूदखोरों से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं हैं। अगर वे बेवजह परेशान कर रहे हैं तो निसंकोच अपनी शिकायत पुलिस से करे। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर गुरुवार को दांतारामगढ़ पुलिस थाने में निरीक्षण के दौरान सीएलजी सदस्यों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शेखावाटी में सूदखोरी व सट्टे का कारोबार बहुत ज्यादा पनप रहा हैं। पहले सट्टा खेलते हैं फिर सूदखोरी में अपना जीवन बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने साइबर क्राइम व साइबर ठगी से भी सचेत रहने की सलाह दी। पुलिस अधीक्षक ने आमजन की समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रामनिवास, थाना प्रभारी श्रीराम कस्वां, तहसीलदार हरिसिंह राव, पंचायत समिति के उपप्रधान बसंत कुमावत, पूर्व प्रधान भंवरलाल वर्मा, जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह बुरड़क, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा, दांता सरपंच हरकचन्द जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी, पूर्व महामंत्री राधेश्याम भाटी, करण सिंह दांता, समाजसेवी भंवरलाल चेजारा, दांता पूर्व उपसरपंच श्रीरामदास स्वामी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन मौजूद थे।