झुंझुनूताजा खबर

शेखावाटी युवा महोत्सव 18 -19 अप्रैल को, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल

शेखावाटी युवा महोत्सव में होगा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

झुंझुनू, राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए सीकर में 18 -19 अप्रैल को “शेखावाटी युवा महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। संभाग स्तरीय आयोजन में जयपुर संभाग के पाँचो जिलो अलवर, जयपुर, दौसा, सीकर व झुंझुनू से 2000 से ज्यादा युवा भाग लेंगे | जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके, उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना है। राज्य के युवाओं में विभिन्न कला-कलात्मक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रतिभाओं की खोज करना तथा युवा कलाकारों का डेटाबेस तैयार करना है। चयनित युवा प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करने एवं संबंधित कला में उनकी योग्यताओं में वृद्धि करने के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराना तथा ग्रामीण पारंपरिक कलाओं को प्रचारित करना है। महोत्सव में 15 से 29 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते है | इच्छुक युवा https://culturefestival.rajasthan.gov.in/ लिंक द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है | युवा कलाकार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद उसका प्रिंट आउट दिखाने पर ही महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे, इसलिए प्रिंट आउट अवश्य लेवें। जिले में युवा महोत्सव की प्रभारी अधिकारी दमयंती कंवर ने अधिक से अधिक रजिस्ट्रशन करवाने की अपील की है। युवा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को राजस्थान युवा बोर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र, हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरस्कार के साथ आवास व भोजन की व्यवस्था की जाएगी |

मुख्य प्रतियोगिताए :-

  1. एकल लोक नृत्य 2. सामूहिक लोक नृत्य 3. पेंटिंग 4 . फोटोग्राफी 5 . पोस्टर मेकिंग 6 . कविता लेखन 7. स्लोगन लेखन 8. नाटक 9. एकल व समूह लोक गायन 10. भाषण प्रतियोगिता 11. विलुप्त होती राजस्थान कला व वाद्ययंत्र

Related Articles

Back to top button