बोर्ड को सूचित करना होगा
झुंझुनू, बोर्ड की शेष रही परीक्षाओ में जो विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए हैं उनको पूरक परीक्षा के साथ परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार तेतरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए बोर्ड को सूचित करना होगा। इसके लिए किसी प्रकार के कोई प्रपत्र की आवश्यकता नहीं है केवल साधारण प्रार्थना पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज सलंगन कर रजिस्टर्ड डाक से बोर्ड को भिजवाए तथा एक प्रति जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक झुंझुनू को भी जमा करवाएं। ध्यान रहे चिकित्सा प्रमाण पत्र में दुर्घटना व लिखने में असमर्थ लिखा होने पर ही अवसर मिलेगा। केवल बीमार होने की वजह से नही। इसके अलावा एक परीक्षार्थी जो कोरोनावायरस हैं या संक्रमित होने के कारण क्वारंटाइन किए हुए थे उनको संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करने पर ही पूरक परीक्षा के साथ अवसर मिलेगा। ऐसे परीक्षार्थी जो दूसरे राज्यों में चले गए थे तथा कोविड-19 के प्रतिबंधों के कारण वापस अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में असमर्थ रहे उनको दूसरे राज्यों में होने संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित जिला मजिस्ट्रेट या उप मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए।