जोधपुर डिस्कॉम की एक नई पहल
रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] जोधपुर डिस्कॉम द्वारा रतनगढ़ क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए अब बिजली समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने रतनगढ़ शहर व देहात के लिए पांच-पांच कर्मचारियों की टीम एवं व्हीकल सहित सभी संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही डिस्कॉम कार्यालय में शिकायतों के निस्तारण के लिए बड़े शहरों की तर्ज पर शिकायत केंद्र की भी स्थापना की जाएगी। डिस्कॉम के एईएन आरके मीणा ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम द्वारा जिले की 19 सब डिवीजन पर एफआरडी की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है, जिसमें क्षेत्र को भी उक्त लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत पांच-पांच कर्मचारी रोटेशन के हिसाब से कार्य करेंगे तथा क्षेत्र में 11 केवी लाइनों से जुड़ी शिकायत मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंच कर समस्या का सामाधान कर शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी देंगे। फॉल्ट रिमूवल पार्टी के पास डिस्कॉम द्वारा हाईटेक संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं।