चुरूताजा खबरशिक्षा

शिक्षा बचाओं संघर्ष समिति की बैठक

निजी शिक्षण संस्थाओं को राहत पैकेज की मांग

सरदारशहर, [दीनदयाल लाटा ] निजी शिक्षण संस्थानों की शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति की एक बैठक सरस्वती B.Ed कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए समिति की मुख्य समन्वयक हेमलता शर्मा ने कहा कि सरकार के अदूरदर्शिता पूर्ण रवैये के कारण प्रदेश के हजारों निजी शिक्षण संस्थान और उन में काम करने वाले ग्यारह लाख निजी शिक्षकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार को अभिभावकों और बच्चों के हित में निजी शिक्षण संस्थाओं को राहत पैकेज देना चाहिए। बैठक को समिति के संयोजक सीमा शर्मा और हरबंस सिंह कुंतल ने भी संबोधित किया।अध्यक्षता जयचंद सारण ने की। कार्यक्रम में नारायण लाटा, श्यामलाल शर्मा, दिलीप चौधरी, कमलेश जानू, हरीश शर्मा, तुलसीराम स्वामी, महावीर प्रजापत,रतीराम पूनिया, भंवरलाल वर्मा, अर्जुन सैनी, विनोद जांगिड़ सहितबड़ी संख्या में विद्यालय संचालक मौजूद रहे। संचालन भरत गौड़ ने किया।

Related Articles

Back to top button