झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

शिक्षामंत्री के नाम प्राचार्या को सौंपा ज्ञापन

मोरारका कॉलेज में

झुंझुनू, आज कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष अनीश धायल व छात्रसंघ उपाध्यक्ष पूजा जानू के नेतृत्व में कॉलेज में विभिन्न समस्याओं की बाबत कैम्पस में सभा कर शिक्षामंत्री के नाम प्राचार्या महोदया को ज्ञापन दिया गया। मोरारका कॉलेज के छात्रसंघ महासचिव इंतजार अली ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न मांगो को लेकर जिसमे.कॉलेज कैम्पस में भगतसिंह की प्रतिमा लगाई जाने, कॉलेज में एनसीसी शुरू करने, 3.एमकॉम व उर्दू विषय शुरू करने, कॉलेज में रिक्त पड़े व्याख्याताओ के पद भरने, कॉलेज में समाजशास्त्र विषय शुरू करने को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया। सभा को सम्बोधित करते हुए अनीश धायल ने कहा कि कॉलेज कैम्पस में भगतसिंह की प्रतिमा लगाने के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। छात्रसंघ उपाध्यक्ष पूजा जानू ने कहा कि अपनी स्थापना के काफी सालो बाद भी जिले की सबसे बड़ी कॉलेज अनेक समस्याओं से झूझ रही है।जिसके लिए आने वाले दिनों में संघर्ष को तेज करेंगे। सभा को एसएफआई के जिला महासचिव अरविंद गढ़वाल,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज गुर्जर ने भी सम्भोधित किया। इस दौरान जिला सयुंक्त सचिव सौरभ जानू, छात्रसंघ सयुंक्त सचिव चुकी नायक, सचिन चोपड़ा, मनीष बर्वर, सुनील चाहर, सचिन सोहु,विशाल,रविन,पूजा नायक,सुमित चाहर,रवि शर्मा,अजय,पायल गुर्जर,हितिक मील, संजय चौधरी,अंकित शेखावत,विकास जेजुसर,रघुराज,नवीन जांगिड़ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button