चुरूताजा खबरशिक्षा

शिक्षा में गुणात्मक सुधार का पथ प्रशस्त करेंगे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय

सेवाभावी स्काउट्स का किया सम्मान

रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत स्थापित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में योजनानुसार समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये व्यापक स्तर पर हो रही मोनिटरिंग के तहत आज जिला मुख्यालय के दल ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय , लोहा का अवलोकन कर विद्यालय परिवार को सम्बल प्रदान किया । समग्र शिक्षा अभियान चूरू के ए पी सी राकेश कुमार भामू , कार्यक्रम अधिकारी विजयपाल धुंआ व ओमप्रकाश बारूपाल ने अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के अनुकूल वातावरण निर्मित करने के लिए पूरी क्षमता से जुट जाने का आह्वान किया । अधिकारियों ने प्रेरणा देते हुये कहा कि अभिनव प्रयोग के रूप में स्थापित ये सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शिक्षा में गुणात्मक सुधार का मार्ग प्रशस्त करेंगे । प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने विद्यालय स्तर पर किये जा रहे नवाचारों की जानकारी दी । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय से पधारे सर्किल ऑर्गेनाइजर महिपालसिंह तँवर एवं पूर्व स्काउट संजय सहगल ने स्काउट ट्रुप का अवलोकन किया । इस अवसर पर सेवाभावी स्काउट्स हेमसिंह , पवन स्वामी , हरेंद्र सिंह , दिलशाद ,पवन कड़वासरा व योगेश नाई को कोरोना काल मे उत्कृष्ट सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया ।

Related Articles

Back to top button