महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते
सीकर, शिक्षक संघ राजस्थान एलिमेंट्री एवं सैकंडरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद के आह्वान पर पूरे राज्य भर में संघ से जुड़े प्रदेश,जिला,ब्लॉक कार्यकारणी के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने एक साथ मूख्यमंत्री व शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव,शिक्षा सचिव एवं निदेशक को ईमेल के माध्यम से 251 ज्ञापन भेजे। प्रदेश महिला संगठन मंत्री विमला महरिया ने बताया कि कोरोना महामारी में राज्य में आरम्भ से ही शिक्षक वर्ग विभिन्न कार्यों के माध्यम से कोरोना वारियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे हैं । वर्तमान में केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम हेतु अनलॉक दो की गाइडलाइन के तहत समस्त शिक्षण संस्थान पूर्ण रुप से बंद रखने के निर्देश दिए हैं । इसके तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जुलाई माह में विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है और समस्त विद्यालय शैक्षिक कार्मिकों को भी वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दे दिए गए हैं। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार हरियाणा ,पंजाब दिल्ली और अन्य कई राज्यो ने भी शिक्षकों के वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी कर दिए है। केंद्र सरकार के समस्त विद्यालय कार्मिकों को जुलाई माह में ग्रीष्म कालीन अवकाश देने की घोषणा की है ढ्ढ महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक विद्यार्थियों हेतु विद्यालयों का अवकाश घोषित कर दिया है। जबकि राज्य में शिक्षकों को विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर विभिन्न कार्य संपादन के निर्देश दिए गए हैं ,इनमें से अधिकांश कार्य तो पूर्व संपादित हो चुके हैं,शेष कार्य और ऑनलाइन शिक्षण निर्देशन कार्य वर्क फ्रॉम होम के तहत भी किये जा सकते है। अब जब कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और इसके स्रोतों का भी पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे हालात में प्रदेश भर के शिक्षकों को बिना विद्यार्थियों के विद्यालय बुलाया जाना एवं हाउस होल्ड सर्वे व नामांकन के लिए घर -घर भेजा जाना शैक्षिक कार्मिकों के स्वास्थ्य के प्रतिकूल होगा। महिला संगठन मंत्री महरिया ने बताया कि पुरे प्रदेश में संगठन द्वारा 251 ज्ञापन प्रत्येक जिला एवं ब्लॉक स्तर से मेल कर संगठन द्वारा मांग कि गई है कि केंद्र सरकार की एडवाइजरी एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों और कार्मिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जुलाई माह में सभी कार्मिकों को विद्यालय से अवकाश देते हुए वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी करवाकर राहत प्रदान करें।